December 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

गीदम थाना क्षेत्र के हारम में मिला नक्सली पर्चा जिले के सात नेताओ को जान से मारने की धमकी
प्रथम दृष्टया पर्चा संदिग्ध, पुलिस अधीक्षक ने भी कही जांच की बात

दिनेश गुप्ता दंतेवाड़ा

गीदम थाना क्षेत्र के हारम चौक के पास आज सुबह नक्सली पर्चा मिला है। जारी पर्चे में जिले के 6 भाजपा और एक कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है। दंतेवाड़ा जिले के जिन भाजपा नेताओं को जान से मारने की धमकी मिली है उनमें भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी, नंदलाल मुड़ामी, मनीष सुराना, विजय तिवारी, अभिलाष तिवारी, मुन्नाराम मरकाम का नाम शामिल है। वहीं एक कांग्रेस नेता अवधेश गौतम का भी सबसे अंत में लिखा गया है। इस कथित धमकी भरे पर्चे की जिम्मेदारी दक्षिण सब जोनल के नक्सलियों ने ली है। लेकिन इस पर्चे को देखकर लग रहा है कि ये किसी शरारती तत्व का काम है। क्योंकि नक्सली इस प्रकार की भाषा का उपयोग नही करते है। और डिजिटल युग मे नक्सली भी टाइप पर्चे ही जारी करते हैं। या फिर बैनर का उपयोग करते हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने भी कहा है कि यह पर्चा संदिग्ध तौर पर फर्जी लग रहा है। पर्चे की जांच की जा रही है। उसके बाद ही सच सामने आ पायेगा। गौरतलब है कि इस पर्चे में लिखे सभी नेताओ को पहले से ही पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की गयी है। लेकिन इस पर्चे के मिलने के बाद ग्राम पंचायत हारम के इलाके में लोगो ने दहशत का माहौल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक ओर पिछली सरकार में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नेताओ को जहां सुरक्षा रेवड़ियों की तरह बाटी गयी थी वही यह सरकार उनकी सुरक्षा में कटौती कर रही हैं।

Related posts

भारी बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर,अंदरूनी क्षेत्रो में आवागमन हो रहा है अवरुद्ध

jia

NMDC में नौकरी पाने के लिए बना लिया फर्जी EWS प्रमाण पत्र-संजय पंत,

jia

छह सूत्रीय मांगों को लेकर अभा नौजवान सभा का प्रदर्शन
कोवासी बोमड़ा ने समर्थन कर मांगों को बताया जायज

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!