नगर की बेटियां रही जिले की मेरिट में अव्वल
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,


गीदम:-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा घोषित हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा परिणाम में जिले की मेरिट लिस्ट में नगर के बच्चों दबदबा रहा । जिले में हायर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम में नगर की बेटियों ने बाजी मारी है। जिले की मेरिट में प्रथम व तृतीय स्थान में रहने वाली ये दोनों छात्राये नगर स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राये है। 12वी विज्ञान संकाय की छात्रा आकृति देवांगन ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वही जिले की मेरिट में तृतीय स्थान पर रहने वाली दीक्षा सुराना ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 12 वी में जिले में अव्वल रहने वाली आकृति देवांगन के पिता गणपत देवांगन कपड़ा सिलाई का कार्य करते है। वही दीक्षा के पिता नंदू सुराना भी व्यवसायी है। इन दोनों छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। वही बच्चों ने भी अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षको के मार्गदर्शन व खुद के द्वारा किये गये कठिन परिश्रम को दिया हैं।इस पर विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता राकेश मिश्रा ने आकृति व दीक्षा को बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बताया कि ये दोनों छात्राये शुरू से ही होनहार छात्रा रही है।