November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

लौह नगरी में सीआईएसएफ का जवान निकला कोरोना पॉजीटिव ।
लोगो के सम्पर्क में आया जवान नगर मे दहशत ।

जिया न्यूज़:-अमलेंदु चक्रवर्ती बचेली,

बचेली:-लौह नगरी में पहले कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति की हुई पुष्टि। पूरे विश्व के लिए खतरा बना हुआ है ।अब कोरोनावायरस से लौह नगरी भी अछूती नहीं रही। बचेली सीआईएसफ का एक जवान जो मध्यप्रदेश के रीवा से 11 जून को बचेली आकर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में था ।जिसकी 21 जून को कोरोना के जांच के लिए सैम्पल जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था । जहां से उसकी कल टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपको बता दें। कि कल ही उस जवान का क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त हुआ था । सबसे चौंकाने वाली बात यह है की वो जवान कल 14 दिन की क्वॉरेंटाइन समाप्त कर अपने कार्यक्षेत्र में वापस जाने से पहले बचेली के अपोलो अस्पताल भी गया था । उसके बाद जवान बचेली के मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर हनुमान टेकरी में पूजा पाठ कर 10 नंबर के सीआईएसएफ बैरक मेंं पहुंचा था तब तक जवान कई लोगो के संपर्क में आ चुका था । उसी बीच कल शाम को अचानक बचेली के सीआईएसफ कमांडेंट निलेश कुमार के पास दंतेवाड़ा से स्वास्थ्य विभाग से फोन आता है जिसमें उस जवान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होना बताया जाता है । ख़बर मिलते ही तुरंत जवान को फिर से आइसोलेट कर दिया गया । साथ ही उस बैरक में रहने वाले सभी जवानों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है ।वही कल शाम को दंतेवाड़ा के स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से उस जवान को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है । बता दें कि इस घटना से पूरे नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है क्योंकि इस तरह जवान का मार्केट में सामान लेने के लिए जाना कहीं ना कहीं नगर के लोगों के लिए के खतरे की घंटी माना जा सकता है ।इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ शांडिल्य ने बताया कि सीआईएसएफ के जवान के पॉजिटिव आने के बाद उनके साथ रहने वाले सभी जवानों के सैम्पल जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है ।

Related posts

जनहित के मुद्दे पर भी मूकदर्शक बने जनप्रतिनिधि, गैरदलीय समाज में आक्रोश, लाल जहर परोसने का मामला

jia

शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का हुआ गठन
जिले के वरिष्ठ व्यायाम अनुदेशक यादव मैडम की हुई विदाई समारोह, अनविका में

jia

नियमों को ताक पर रख के करा दिया गया कार्य
मनरेगा के कार्य को मशीन लगा कर करा दिया गया

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!