December 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

पार्षद द्वारा मीडिया कर्मी से अभद्रता

रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी,बेमेतरा

बेमेतरा:- मीडिया कर्मी घनश्याम यादव पिता शिव कुमार यादव उम्र 22 वर्ष द्वारा लिखित शिकायत नवागढ़ थाना में की गई है कि उन्होंने गिरीश पूरी गोस्वामी का नम्बर मांगे जाने की मामूली बात पर उनके निजी ट्यूशन क्लासेस गाली गलौज व धक्का मुक्की कर अभद्रता पूर्वक व्यवहार पार्षद के द्वारा किया गया।जिसकी लिखित शिकायत नवागढ़ थाने में की गई हैं।आपको बता दें कि धनश्याम यादव निजी ट्यूशन क्लासेस चला कर अपना जीवन यापन व निजी पोर्टल पर रिपोर्टिंग का कार्य करते हैं। लगभग दो महीने पहले भी उनके निजी ट्यूशन क्लासेस श्री बालाजी ट्यूशन क्लासेस नवागढ़ पर बच्चों के साथ गाली गलौज, साईकल चोरी,व शराब की खाली शीशियों को फेंका गया था।जिसकी शिकायत थाने में की गई थी जिसपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही होने से अपराधी के हौसले बुलंद हो गए थे।आज गिरीश पूरी गोस्वामी के नम्बर मांगे जाने पर गाली गलौज व धक्का मुक्की की लिखित शिकायत नवागढ़ थाने में की गई हैं।जिसपर थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज द्वारा शीध्र ही उचित कार्यवाही करने की बात कही है।

Related posts

राज्य शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सल संगठन से जुड़े 08 सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में किया गया आत्मसमर्पण

jia

नशीली दवाई बेचने वाले 2 युवकों को पकड़ा पुलिस ने,
कुम्हारपारा चौक में किया गया कार्यवाही, समान जब्त

jia

पेड़ काटकर नक्सलियों ने सड़क किया जाम पुलिस ने किया यातायात व्यवस्था बहाल एसपी सदानंद कुमार ने की घटना की पुष्टि

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!