सेना के जवान को लूटने का दुस्साहस करने वाले हुए गिरफ्तार

जिया न्यूज़-बब्बी शर्मा:-कोण्डागांव,
कोण्डागांव:-प्रार्थी रामेश्वर कोर्राम (आर्मी जवान) पिता श्री सोनूराम कोर्राम उम्र २८वर्ष निवासी चिलपुटी देवडोबरा पारा ने थाना कोण्डागांव में दिनांक-१३/६/२०को आकर प्राथमिक सूचना दर्ज करायी की वह अपने चाचा के घर राउत पारा डोगरीगुडा से खाना खाकर अपने घर देवडोबरा पारा जा रहा था.रात्रि में लगभग ९-९.३० बजे चिलपुटी देवडोबरा जंगल के पास मोटर सायकल स्लिप होने से गिर गया,उसी समय दो अज्ञत व्यक्ति मोटर सायकल से आए और उसको उठाए और मोबाईल छीन लिए तथा प्रार्थी को लात मारकर, धक्का देकर मोटर सायकल को भी लूट कर ले गए।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपीगण एवं लूट की सम्पति को पता तलाश किया जा रहा था। इस संबंध में जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिये जाने पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अति.पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव श्रीमती निकिता तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार २६/६/२० को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी के घर में दबिश दी गई, जहां से मुख्य आरोपी रूपेन्द्र पटेल उर्फ राजा तथा गौतम कोर्राम पिता रामलाल को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपराध करना कबूल किया,आरोपी के द्वारा लूटे हुए मोबाईल को रवि कुंजाम निवासी भेलवापदर के पास 5000/रूपयें मे बिक्री करना तथा लूट के मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 17 केई 5728 को कृष्णा पोयाम निवासी करंजी के पास 10000/रूपये में बेचना बताया गया।
कोण्डागांव पुलिस द्वारा अरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निलय मरकाम, थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र पुजारी, उप निरी0 कैलास केसरवानी, सउनि लोकेश्वर नाग, दिनेश पटेल, दिनेश डहरिया, प्रआर देवानंचद, आर0 रविन्द्र पाण्डेय, अशोक कुमार ,लोकेश सोरी, अजय श्रीवास्तव, जितेन्द्र मरकाम का विशेष योगदान रहा।
