बस्तर सांसद पहुंचे रामबुटी जलप्रपात
वहां के शीतल जल को देख सांसद ने अंजलि से पिया झरने का पानी मिनरल बॉटर किया वापस।

जिया न्यूज़:-आज़ाद सक्सेना-किरंदुल,
किरन्दुल:-लोह नगरी किरन्दुल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बैज ने बैलाडीला की पहाड़ियों के गर्भगृह से निकल रहे जलप्रपात रामबुटी पहुंचे वहां की आलौकिक सुंदरता को देख तारीफ करने से अपने आप को रोक नही पाए।लेकिन सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने वहां बहते झरने का पानी अपनी अंजली से पीकर अपनी प्यास बुझाई।वहां उपस्थित नपा अध्यक्ष मृणाल राय से उन्हें जानकर अति आश्चर्य हुआ कि बिना विद्युत खर्च के पूरे किरन्दुल नगर को 365 दिन इसी जलप्रपात से पेयजल की सप्लाई की जाती है यहां का पानी किरन्दुल के साथ साथ आसपास के गांवों की भी प्यास बुझाता है।सांसद ने वहां पर कलकल बहते झरने के पास शिव मूर्ति गंगेश्वर के दर्शन कर पूजा अर्चना की ।वही से बहते हुए पानी से राहगीरों की प्यास बुझाने के लिये पाइप लगाकर पानी रोड तक लगाया गया है सांसद ने गाड़ी में रखा मिनरल बॉटर न पीकर वहीं से पानी पिया और कहा कि बैलाडिला वासियों के लिये ये पानी पीना सौभाग्य की बात है क्योंकि अनेको जड़ीबूटियों से टकराते हुए बहता पानी पीने को मिलता है। सांसद दीपक बैज के इस सरल स्वभाव के देख सभी ने उनकी तारीफ की और कहा कि सांसद बनने के बाद भी वह जमीन से जुड़े है और दिखावा नही करते।इस दौरान नपा अध्यक्ष मृणाल रॉय,मुख्य नपा अधिकारी आर0पी0 नेताम,इंजीनियर सन्तोष नेगी पार्षद दिनेश प्रसाद आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
आज़ाद सक्सेना संवाददाता।