सुने माहौल का फायदा उठाकर बैल चोरी कर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , 2 अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
होली की खुमारी में डूबे होने का फायदा उठाकर बैल चोरी कर ले जा रहे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक चढ़ा पुलिस के हत्थे व दो हुए फ़रार


रिपोर्टर संजय सारथी
एक ओर जहां धरमजयगढ़ क्षेत्र के लोग होली के रंग में सराबोर हो होली खेलने नें मशगूल थे तो वहीं दूसरी तरफ चोरी की एक अनोखी वारदात को चोर अंजाम देने में लगे थे चोरी भी कोई छोटी मोटी नहीं 17 नग बैलों को चोरी कर उन्हें हांकते हुए ले जा रहे थे जिन्हें सूचना पर रैरुमा चौकी प्रभारी ने गिरफ्तार किया है वहीं मौके से दो आरोपी भागने में सफल रहें जिनकी जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है ।
रैरुमा चौकी अंतर्गत होली के इस सुअवसर पर पूरा गांव होली खेलने में मस्त था होली की खुमार में डूबे लोग में से किसी का ध्यान घर की तरफ नहीं होने से इसका फायदा उठाते हुए तीन व्यक्ति ग्राम- ससकोबा चरखापारा से 17 नग बैल चोरी कर उन्हें मुख मार्ग पर हांकते हुए चोरी कर ले जा रहे थे बैलों के चोरी होने खबर जब चरखापारा निवासी भुवन लाल यादव को हुई कि उनके घर बंधे उनके बैल कोई चोरी कर ले गया तो उसने रैरुमाखुर्द चौकी में आकर घटना की लिखित में आवेदन दिया मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी धनी राम राठौर तुरंत ही खोजबीन में जुट गए तभी उन्हें सूचना मिली कि चरखापारा निवासी प्रीत यादव उम्र- 27 पिता- नकुल यादव, सूरज राठिया उम्र- 28 पिता- चेतन राठिया साथ ही रेवा यादव उम्र- 35 वर्ष द्वारा 17 नग बैलों को हांकते हुए ले जा रहे है सूचना पर चौकी प्रभारी धनीराम राठौर व उनकी टीम ने मौक़े पर जैसे ही पहुंची बैल चोर बैल को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए लेकिन मुख्य आरोपी आरोपी प्रीत यादव को पकड़ लिया गया है जिसके कब्जे से 17 नग बैल बरामद किया गया है जिसकी कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है वहीं रैरुमा चौकी पर भादवि की धारा 379, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए शेष आरोपीयों की जल्द गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही है।