सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बना ने हेतु
नवीन पंचायतों उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,
कोण्डागांव:-कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व विभाग) कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार,अनेक ग्राम पंचायतो के आश्रित ग्रामो को मूल ग्राम पंचायत से पृथक कर नवीन ग्राम पंचायत का निर्माण किया गया है। जिसके अंतर्गत विकासखण्ड कोण्डागांव के अंतर्गत मुंगवाल, पेरमापाल, जोगीआलवाड़, चेरंग, चलका, बुड़कसा, तोड़म, बनसीरसी, धनपुर, लेमड़ी, खड़का, कुम्हारी, कुलझर, छोटेबंजोड़ा, बनउसरी, मयूरडोंगर, बेतबेड़ा, बादालूर, चांगेर, कोरमेल, पदनार, कारसिंग, कचोर, चमई, चेमा एवं विकासखण्ड माकड़ी के अंतर्गत बेलगांव, देवगांव, बाडरा, मिरमिण्डा, बिवला, देउरबाल, तरईबेड़ा शामिल हैंं।
इन मे उचित मूल्य दुकान आंबटन हेतु ग्राम पंचायत, महिला स्व-सहायता समुहों, प्राथमिक सहकारी साख समितियों अथवा लैम्प्स समितियों, वन सुरक्षा समितियों, भूतपूर्व सैनिको द्वारा गठित समितियों अन्य सहकारी समितियां (जो कि छत्तीसगढ़ सहकारिता अधिनियम 1960 अथवा छत्तीसगढ़ स्वायत्त सहकारी अधिनियम 1999 के अंतर्गत पंजीकृत हैंं) से उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आगामी दस जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक संस्था अथवा समितियां अपनी पंजीयन प्रमाण पत्र, पदाधिकारियों की सूची, खोले गये बैंक खाते के पासबुक की सत्यापित प्रति, बैंक मे उपलब्ध धनराशि विवरण के साथ आवेदन 10 जुलाई तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।