राष्ट्रीय बजरंग दल ने दोरनापाल में मंदिर तोड़ने वालों पर करवायी एफआईआर
तोड़े गये मंदिर को बनाकर मां दुर्गा व हनुमानजी की प्रतिमा की स्थापना की मांग की


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-सुकमा जिले के दोरनापाल नगर पंचायत में हनुमान जी की मूर्ति को अपमानजनक रूप से तोड़ने पर राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा गीदम थाना में एफ आई आर दर्ज करायी गयी।गौरतलब है कि 27 जून को दोरनापाल से पोड़िया उड़ीसा मार्ग पर स्थित दुर्गा मंदिर को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पर तोड़ दिया गया था। जिसमें हनुमान जी की मूर्ति को जेसीबी से पटक-पटक कर तोड़कर खंडित कर अपमानित किया गया था। एवं सड़क पर फेंक दिया गया था। बाद में गुपचुप तरीके से इस मूर्ति को कचरे में फेंक दिया गया था। और जब समाज से जुड़े लोगों ने इस मामले पर ध्यान दिया तो रात्रि से मूर्ति को गायब कर दिया गया। चौड़ीकरण के दौरान प्रारंभ में ठेकेदार के रिश्तेदार की दुकानों को छोड़कर बीच में स्थित लगभग चार-पांच मंदिर तोड़ा गया है। जो कि सर्व हिंदू समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है। इस दौरान सड़क चौड़ीकरण के नाम पर मंदिर तोड़ने पर समाज के लोगों द्वारा विरोध करने पर प्रशासन द्वारा धारा 144 के तहत विरोध कर रहे वार्ड वासियों को जेल भेजने की धमकी दी गयी है। इस पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष ओम सोनी ने मांग की है कि शासन प्रशासन इस पर कार्यवाही करें और तोड़े गये मंदिर को नयी जगह बनाकर उसमें मां दुर्गा व हनुमान जी की नयी प्रतिमा बनवाकर प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करावायी जाये। नहीं तो राष्ट्रीय बजरंग दल आगे आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।