December 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले में एकलव्य विद्यालय का रहा दबदबा

10वी की परीक्षा में 47 में से 46 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा की उत्तीर्ण

10वी में सीमा मुचाकी व 12वी में इंदु रही विद्यालय में प्रथम

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम

गीदम:-माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा घोषित हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणामो में एक बार फिर एकलव्य आदर्श आवासीय कटेकल्याण मुख्यालय जावंगा गीदम ने जिले में अपनी उत्कृष्टता साबित की है। कक्षा 10वी में कुल 47 छात्राये दर्ज थी। जिसमे से 46 छात्राओ ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। कक्षा 10 वी में प्रथम स्थान सीमा मुचाकी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इनका जिले के प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान रहा। कक्षा 10वी में विद्यालय में दूसरे स्थान पर रही विशाखा नागेश ने 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। व जिले की मेरिट लिस्ट में पाचवे स्थान पर रही। खुशबू ताती 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। वही कक्षा 10वी का विद्यालय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। हायर सेकेंडरी 12वी कक्षा विज्ञान संकाय में कुल 55 छात्राये दर्ज थी जिसमे से 42 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिसमे इंदु भंडारी ने 78.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। हेमलता कुंजाम 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। व प्रेरणा पोड़ियाम 75.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।वही कक्षा 12वी का विद्यालय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य वृषभान खांडेकर व विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्यालय के सभी छात्राओं को बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि एकलव्य विद्यालय ऐसा संस्थान है जहाँ आर्थिक,व सामाजिक रुप से पिछडे हुये और नक्सल हिंसा से प्रभावित अनुसूचित जनजाति समुदाय के बच्चों को मुफ्त में गुणवत्तापूर्ण, शिक्षा के साथ – साथ बच्चों को निःशुल्क आवासीय सुविधाएं शासन द्वारा मुहैया करायी जा रही है। और इस विद्यालय के 10वी के 47 में से 46 बच्चों का प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना अपने आप मे एक उपलब्धि है। विगत तीन वर्षों से विद्यालय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहने के साथ साथ जिले में यहाँ के विद्यार्थियों ने अपना दबदबा बनायें रखा हैं।

Related posts

नाईट ड्यूटी से वापस हॉस्टल जा रहे नर्सिंग छात्राओं की बस पलटी,
चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा, महारानी में भर्ती हुए घायल

jia

बस्तर जिले में 406 फर्जी भर्ती एवं किरंदुल मित्तल आर्सेलर निपान कम्पनी उक्त मामलों को लेकर सुचना के अधिकार लगाया गया है। बस्तर कमिश्नर जांच रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक करें-भरत कश्यप

jia

हाऊसिंग बोर्ड के मकान में मिली माँ बेटे की लाश, इलाके में फैली सनसनी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!