गौरव पथ रोड बदहाली से राहगीर परेशान


अरुण सोनी:-बेमेतरा,
बेमेतरा :-देवकर नगर पंचायत द्वारा पिछले छै माह से टेंडर जारी हुआ है ठेकेदार को कार्य देश भी जारी है लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष की लापरवाही से अभी गौरव पथ मार्ग हाल बेहाल हो गया है लाखो रुपए से गौरव पथ सड़क का निर्माण किया गया था। । काम की धीमी रफ्तार के चलते यह सड़क पिछले 5 वर्षों से यहां के निवासियों के लिए जी का जंजाल बन गया है। इन पांच साल में गौरव पथ की कई बार मरम्मत की जा चुकी है, स्थिति जस की तस है। यह रोड सरकारी एजेंसियों के लिए सोने का अंडे देने वाली मुर्गी बन गई है। गौरव पथ की स्थिति यह है कि ठंड व गर्मी में यहां धूल का गुबार उठता है। थोड़ा सी बारिश में ही सड़क कीचड़ से लथपथ हो जाती है। ऐसे में नगर पंचायत यहा के रहवासियो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
खैरागढ़ मार्ग चौक से मात्र 1 किलोमीटर लंबी बनी सड़क को गौरव पथ का नाम दिया गया। ऐसे मे सवाल उठना लाजमी है कि लाखो रुपए के खेल में किया गौरव पथ निर्माण हो पाएगा। बदहाल सड़क को लेकर गौरव पथ नगर पंचायत और प्रशासन ने इस सड़क को मजाक बना दिया है। धूल और कीचड़ से सड़क के किनारे रहने वाले लोग परेशान हो गये है। हर वर्ष गर्मी मे सड़क बनाने के लिए मिट्टी और मिक्चर को सड़क में डाला जाता है किंतु केवल मरम्मत से काम चलाया जाता है। दुकानदारी चौपट होते जा रही है इस मार्ग पर कोई ग्राहक आने को तैयार नहीं है,। धूल और डस्ट से पूरी दुकानदारी चौपट हो गई है। इस मार्ग पर पैदल चलने तक की स्थिति नहीं रह गई है जिसके कारण से दुकान जाने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ता है। मार्ग पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है किंतु नगर पंचायत के जिम्मेदार प्रतिनिधियों और अफसरों को इस मार्ग की समस्या से कोई मतलब नहीं है। वहीं बीते छह महीने के कार्यकाल में नगर देवकर विकास कार्य के कोसो दुर पिछड़ता दिख रहा है।