अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरायी बाइक में सवार दो व्यक्ति घायल
108 की मदद से पहुँचाया गया स्वास्थ्य केंद्र


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में गीदम के निकट भैसाझोडी के पुल के पास हुये सड़क हादसे में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। दरअसल दो बाइक सवार अपनी बाइक सीजी 17 जे 1898 में सवार होकर किलेपाल से अपनी बड़ी बहन को मिलने भैरमगढ़ जा रहे थे। तभी गीदम पहुंचने से पूर्व जावंगा सीआरपीएफ कैम्प के पास पुल के मोड में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। जिसमें बाइक में सवार मंगलू राम कोवासी पिता बोगा उम्र 25 वर्ष व देशराम कर्मा पिता फगुनु उम्र 22 वर्ष घायल हो गये। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद 108 के पायलेट फनेश्वर व ईएमटी खूब लाल कुंभकार की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम में लाया गया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।