नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन मेंं बडेडोंगर
पुलिस दल ने प्राथमिकी के चैबीस घन्टे में अनाचारी को धर दबोचा.


जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,
कोण्डागाँव:-पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना-बड़ेडोंगर में प्रार्थिया (पीड़िता )उम्र २५ वर्ष निवासी ग्राम तोरण्ड, थाना-बड़ेडोंगर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की उसके साथ प्रेमसिंह मरापी निवासी ग्राम बोथा के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर लगातार दुष्कर्म किया करता था,और मामले की रिपोर्ट करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा था । उक्त रिपोर्ट पर थाना बड़े डोंगर में धारा ३७६,५०६भा०द०वि० के तहत अपराध कायम किया गया। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी ने अपराध की गंभीरता का संज्ञान लेकर स्वयं थाना-बड़ेडोंगर पहुॅचकर आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव अनन्त कुमार साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्रीमती निकिता तिवारी को अपराध पर्यवेक्षण का जिम्मा सौंपा।बड़े डोंगर पुलिस दल द्वारा प्राथमिकी दर्ज होने के २४ घंटे के भीतर मामले के आरोपी प्रेमसिंह मरापी को धर दबोंचा गया। आरोपी को दिनांक 02.07.2020 को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र मण्डावी, उपनि. श्रीमती नमिता टेकाम (थाना कोतवाली कोण्डागांव), सउनि. हंस कुमार ठाकुर, हेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक उमेष मण्डावी, आरक्षक अगमराय नाग का विषेष योगदान रहा।