दीप जलाकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से की फरियाद*
दो वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों के लिए संविलियन आदेश जारी करे सरकार
बजट सत्र में मुख्यमत्री ने किया था ऐलान


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला ने मांग की है कि राज्य सरकार दो वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षाकर्मियों के लिये संविलियन आदेश जारी करे। साथ ही हमें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ने जो 3 मार्च को बजट भाषण में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले समस्त शिक्षा कर्मियों को संविलियन करने का जो ऐलान किया था उस पर शीघ्र अमल होगा। इसी सकारात्मक भरोसे को ध्यान में रखकर आज संविलियन से वंचित शिक्षकों के लिये संविलियन आदेश जारी करने सकारात्मक तरीके से दीप प्रज्वलित कर आदेश जारी करने का आग्रह किया गया।पूर्ववर्ती सरकार द्वारा आठ वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया गया। वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के वादा के अनुसार संविलियन किये जाने के लिए सेवा अवधि को घटाकर 8 वर्ष से 2 वर्ष करने का निर्णय लिया है। लेकिन इस पर क्रियान्वयन करने का आदेश आज पर्यन्त तक जारी नहीं किया गया है। चुनाव के वक्त कहा गया था कि यदि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम सभी का संविलियन करेंगे। हड़ताल के बाद पूर्व सरकार ने 8 वर्ष में संविलियन का निर्णय लिया था, और आदेश जारी किया। सम्पूर्ण संविलियन के लिए लगातार बात होती रही, चुनाव पूर्व घोषणा पत्र कमेटी को भेंटकर अवगत कराया जाता रहा, अंततः वर्तमान सरकार के घोषणा पत्र में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग के संविलियन करने का विषय प्रमुखता से शामिल किया गया।शिक्षक संवर्ग के 2 वर्ष में संविलियन के निर्णय के क्रियान्वयन हेतु आदेश जारी करने के लिए आज प्रदेश के सभी जिलों में हजारो शिक्षक संवर्ग ने दीप जलाकर आदेश जारी करने का आग्रह किया है। इसी क्रम में दंतेवाड़ा जिले के शिक्षकों द्वारा भी माँ दंतेश्वरी मन्दिर के प्रांगण में दीप प्रज्वलित किया।