आयुर्वेद ग्राम नेलसनार में निःशुल्क मास्क, सेनेटाइजर व आयुर्वेदिक काढा का किया गया वितरण


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/नेलशनार,
नेलशनार:-छत्तीसगढ़ शासन व आयुष विभाग रायपुर के निर्देशानुसार शासकीय आयुर्वेद औषधालय आयुर्वेद ग्राम नेलसनार के प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार पटेल व डॉ पुरुषोत्तम सिंग बैस द्वारा बाजार स्थल नेलसनार गॉव के सम्माननीय लोगो के साथ सुदूर अंचल व अबूझमाड़ क्षेत्र से आये ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आयतु राम तेलामी गुरुजी व कमलेश मिश्रा शिक्षक द्वारा हल्बी व गोंडी भाषा मे ग्रामीणों को मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग के विषय मे व उसकी उपयोगिता के विषय मे बताया गया व लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच सीता राम कश्यप, ग्राम सचिव छन्ना राम कश्यप व ग्राम के अन्य वरिष्ठ नागरिकों के साथ साथ औषधालय सेवक रितेश मडे,राजाराम अतुल तिवारी शांति नाग सामन्तिन कश्यप,कमला बघेल, किशोर नाग आदि उपस्थित रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये लोगो को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया व आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।