मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान
द्वितीय चरण में मलेरिया मुक्त अभियान के लिये घर -घर पहुँच रहे स्वास्थ्य योद्धा

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-मानसून की दस्तक के बाद जिले में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत बीते 15 जून से हुई है, जो 14 जुलाई तक चलेगी। जिले के 49 मलेरिया सर्वेक्षण दल प्रत्येक घरों में दस्तक देकर मलेरिया की जांच कर रहे है। इसी तारतम्य में गीदम में भी इन दलों द्वारा घरों के साथ-साथ अन्य स्थलों में जाकर मलेरिया की जांच की जा रही है। इन दलों के द्वारा सभी लोगों के खून की जांच की जा रही है। और मलेरिया पॉजिटिव पाये जाने पर त्वरित ईलाज एवं निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करायी जा रही हैं। ईलाज शुरू करने के बाद मरीजों का फालो-अप भी लिया जायेगा।इस अभियान के तहत प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों की मलेरिया की सघन जांच का कार्य कर रही हैं।