November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

पुलिस गस्ती दल प्रभारी की सजगता से बची जान
कुकर्मी जीजा कोई तत्परतापूर्वक किया गिरफ्तार

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,

कोण्डागांव:-प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में थाना फरसगांव से राष्ट्रीय राज मार्ग ३०पर बहीगांव की ओर रात्री लगभग १० बजे गस्त पर निकले गस्ती दल ने ग्राम मांझीआठगांव में जंगल के पास एक मोटर सायकल संदिग्ध हालत में खड़ी देखी,गस्ती दल के द्वारा आसपास आवाज देने पर एक लड़का शौच के लिए जंगल में रूकना बताया दल गस्त पर आगे की ओर निकल निकल गई आधे घण्टे बाद वापस आने पर पुनः वह मोटर सायकल उसी स्थान पर खड़ी दिखाई दी परंतु वह लड़का वहां नहीं दिखा। गस्ती दल के प्रभारी अधिकारी स०उ०नि० राजकुमार कोमरा व कर्मचारीयों ने सजगतापूर्वक जंगल के अंदर घुसकर सर्च किया गया तो जंगल में करीब 300 मीटर अंदर एक 07 साल की नाबालिक लड़की डरे सहमें पेड़ के नीचे बैठी मिली जिसे गस्ती दल अपने साथ फरसगांव थाने ले आया, थाने में महिला अधिकारी के द्वारा पूछताछ करने पर उसके गांव के ही रिश्ते में जीजा लगने वाला मनोज नेवरा उसे इस की मौसी के यहां से केशकाल क्षेत्र में घर लेकर जाउंगा कहते हुए मांझीआठ गांव के पास जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया ऐसा बताया।

बच्ची की मौसी की प्राथमिकी पर धारा 363,376,506 भा०द०वि० लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 06 का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम बनाकर आरोपी मनोज दास नेवरा पिता बनूराम नेवरा उम्र 24 वर्ष को घटना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि यदि पुलिस गस्ती दल समय पर घटना स्थल पर नहीं पहुंचता तो वह इस नाबालिक लड़की की हत्या कर देता।
इस तरह पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के अधिकारी स०उ०नि० राजकुमार कोमरा, सहायक आरक्षक किरण नेताम ने तुरंत साहसिक निर्णय ले कर उपरोक्त नाबालिक बच्ची की जान बचायी गयी। आरोपी को गिरफ्तार कर आज को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया।

Related posts

टीकाकरण महाअभियान का जायजा लेने मारडूम पंहुचे कलेक्टर
सुबह 8 बजे टीकाकरण केंद्र को बंद पाए जाने पर सचिव को निलंबित करने के दिए निर्देश

jia

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला आयुर्वेद चिकित्सालय और यूपीएचसी का किया निरीक्षण

jia

शिक्षक के आकस्मिक निधन पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की पहल का दिखा असर संगठन ने अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया मृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपादान भुगतान हेतु टीचर्स एसोसिएशन का प्रयास जारी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!