प्रदेश के धुर नक्सल इलाके में पहुँचा भूमि सुधार अभियान का दल
आदिवासी बाहुल्य इलाके के जागरूक किसानो को जैविक खेती करने की पध्दतियों से अवगत कराया गया
बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके के मंगलनार पंचायत से शुरुआत हुई जैविक खेती करने की पद्दत्ति
R P S 76 जैविक ख़ाद्य के तकनीकी विशेषग्यो व जानकारों ने पिछड़े बहुल्य इलाके के किसानों को जानकारी दे कर प्रोहत्साहित किये


जिया न्यूज़:-बीजापुर,
बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके के मंगलनार पंचायत के अंतर्गत पुसनार बड़े पारा सहित , नेलसनार, व विभिन्न इलाके के किसानों ने आज जैविक खेती करने की पध्दतियां बारीकी से जानी
रासायनिक खादों से लगातार हो रहे बंजर भूमि को बचाने इलाके के कृषकों ने जैविक खाद का उपयोग करने ठानी है
वन्ही इलाके के किसानों को कम दर में फसलों में वृध्दि लेने व रासायनिक खादों से अनेक बीमारियों से बचने ,खेत के जमीन को रासायनिक खादों के माध्यम से जमीन को बंजर होने से रोकने के उपाय व बारीकियां विस्तार से R P S 76 जैविक खाद के जानकारों ने बताया
उल्लेखनीय है कि पूरे बस्तर इलाके में इन दिनों अन्नदाताओं को धान व अन्य फसलों के लिए उक्त R P S 76 जैविक खाद वरदान साबित हो रहा है, बस्तर संभाग के हर इलाके के कृषि भूमि में समस्त फसलों में आपार वृद्धि होने जा रहा है,यही प्रमुख वजह व कारण है कि कई किसानों को उनके भूमि में उर्वरक क्षमता बढ़ने से लाभ मिल रहा है
पूरे बस्तर संभाग में भूमि सुधार अभियान दल के द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करते हुए रासायनिक खादों से बचने व जैविक खेती को पहली प्रथमिकता देने की अपील की जा रही है
आज बीजापुर जिले के अनेक ग्रामीण इलाकों में भूमि सुधार अभियान दल के सदस्यों ने दौरा कर किसानों को जैविक खादों से खेत करने हेतु जागृत किया इस दल में R P S 76 जैविक खाद के प्रमुख बस्तर सम्भाग के प्रमुख डी एस खम्बारी,अभियान दल के बी महेश राव, उमेश,व दन्तेवाड़ा जिला के प्रमुख दिनेश गुप्ता सहित इलाके के किसान भारी संख्या में मौजूद रहे