November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

आदिवासियों के हितों की रक्षार्थ बने
कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे शातिर

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोंंण्डागांव,

कोंंण्डागांव:-केशकाल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कृष्णकुमार ध्रुव से मिली जानकारी अनुसार, केशकाल नगर पंचायत क्षेत्र से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल भूमाफियाओं ने अनौखे तरीके से शासन के नियमों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी हैं।
पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव के अनुसार शासन ने कुछ ऐसे नियम बनाये थे कि कोई भी गैर आदिवासी किसी आदिवासी की भूमी का क्रय-विक्रय न कर पाये संपन्न शातिर गैर आदिवासी अपने काले धन का उपयोग कर आसानी से आर्थिक अपराध कर फल-फूल रहे हैं,ऐसे एक नहीं अनेक कृत्यों को पूर्व विधायक ने उजागर किया है.गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सोनउ राम नेताम पिता सोमारुराम नेताम जिसका राशन कार्ड क्रमांक२२६४३६
५४८०३२ है ने केशकाल,बोरगांव में खसरा क्र०१९/ ड़/८रकबा०.०२१०हैक्टेयर जमीन को लाखों रुपये में खरीद कर बेच भी दिया और फिर से गरीब हो गया।
उक्त जमीन केशकाल तहसील कार्यालय के पास ही राष्ट्रीय राज मार्ग३०से सटी हुई व्यवसायिक प्रयोजन के लिए उपयुक्त है।५०डिसमिल भूमि क्रय करने का करार कर ३०डिसमिल भूमी का पंजीकरण करा नामातंरण कर लिया, शेष२०डिसमिल भूमि को अधिक दर पर अमरसिंह पोयम से सौदा तय कर उसे भूस्वामिनी समला बाई से सीधे पंजीकृत बैनामा करा लाभ अर्जित कर लिया। कुछ समय पश्चात अपने नाम पर क्रय की गई ३०डिसमिल भूमी को तीन अलग-अलग लोगों क्रमशः उर्मिला वट्टी पति मुन्नाराम वट्टी सिकागांव को १०डिसमिल दिनांक१६/९/१९को,हीरासिंह सलाम पिता मंगिया राम बडेबचेली को१०डिसमिल दिनांक७/११/१९को तथा सुरेन्द्र उसेंडी पिता मंगलराम उसेंडी केशकाल को दिनांक१७/१२०२०को विक्रय कर लाखों रूपये का लाभ अर्जित कर लिया।

ठीक इसी प्रकार से गोपाल पिता जगन्नाथ के नाम पर भी ग्राम बटराली में खसरा क्र०३/१८८रकबा०.४०५०हैक्टेयर, ग्राम बोरगांव मेंखसरा क्र०७७/८२रकबा६०डिसमिल लगभग और खसरा क्र०१९/१/ड़/७रकबा०.४०५०हैक्टेयर भूमी की खरीद-बिक्री कर लाभ अर्जित किया गया है।
इन सभी प्रकरणों की उच्चस्तरीय जांच होनी आवश्यक है.ताकि गरीब आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी कर शासन को भी आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले धन लोलुप व्यक्तियों की पहचान सार्वजनिक हो सके।

Related posts

NTPC के परीक्षार्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रेलवे स्टेशन जगदलपुर में हुआ उग्र प्रदर्शन

jia

जीएसटी के कठोर प्रावधानों के विरोध में बंद रहे नगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान

jia

मुख्यमंत्री ने पूछा एक वर्ष में कितने हुए अपराध, आरक्षक बोला 26
मुख्यमंत्री ने बड़ांजी थाने का किया निरीक्षण, लगाया पेड़

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!