नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात
पुलिस चौक-चौराहों पर नियमों के पालनार्थ जुटी


जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,
कोंंण्डागांव:-नवपदस्थ युवा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन में अनंत कुमार साहू और डी०एस०पी०(यातायात)निकिता तिवारी के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों के प्रति आम जनो को जागरूक करने की मुहिम चलाई।
अत्यधिक तेज गति से वाहन नही चलाने,बिना हैलमेट मोटर साईकिल न चलाने,वाहन चलाते हुए सीट बैल्ट का उपयोग आवश्य करने,नशा कर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं चलने व वाहन चलते हुए मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने आदि के बारे में सयझाईश दी,तथा विगत २०१८,२०१९ में छत्तीसगढ़ राज्य व कोंंण्डागांव जिले में हुई सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों व मरने वालों के आंकड़ों के बारे में पाम्पलट के माध्यम से अवगत कराते हुए वाहन चालकों से सुरक्षित गति से वाहन चलने व यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए सुरक्षित रहने की समझाइश देते हुए कहा–
यातायात नियमों का पालन करें
घर पर कोई आप की प्रतीक्षा कर रहा है