November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

अध्यक्ष ऐसे जो जनता के लिए खुद उतर जाए नाली में

सुकमा न्यूज

नाली के अंदर जो सख्स है वह कोई सफाई कर्मी नहीं बल्कि यह सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष राजू जगन्नाथ राजू साहू जी हैं।
सुकमा गौरवपथ जो पूर्ण हुए करीब 5 वर्ष से भी अधिक का समय हो गया हैं, परन्तु आज तक कभी एनएच 30 की स्टेट बैंक चौक के पास मुख्य नाली कभी साफ नहीं हुआ था।
मगर जनता की मांग पर नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू वहां पहुँचे और पहले स्वयं नाली में उतरकर वहां की स्थिति देखी । फिर तुरंत उन्होंने नगरपालिका से सफाई कर्मी की टीम बुलाकर नाली की सफाई करवाई । जिसके बाद से स्थानीय रहवासी काफी खुश हैं उनका कहना हैं कि कई बार नपा में इसको लेकर सूचित किया गया था लेकिन सुनवाई नहीं हुई लेकिन श्री राजू साहू जबसे अध्यक्ष बने हैं तब से जो भी समस्या रहती हैं उसका वो तुरंत निराकरण करते हैं ।

Related posts

आदिवासी आरक्षण कटौती के विरोध में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने किया चक्का जाम

jia

नगर से लगे हारम के बैरागी पारा में विगत दो दिनों में 40 – 45 मुर्गे मुर्गियों की हुयी मौते

jia

महारैली निकालकर टीबी के प्रति किया गया जागरूक
जॉइंट डायरेक्टर डॉ.ए.आर.गोटा द्वारा टीबी प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!