अध्यक्ष ऐसे जो जनता के लिए खुद उतर जाए नाली में


सुकमा न्यूज
नाली के अंदर जो सख्स है वह कोई सफाई कर्मी नहीं बल्कि यह सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष राजू जगन्नाथ राजू साहू जी हैं।
सुकमा गौरवपथ जो पूर्ण हुए करीब 5 वर्ष से भी अधिक का समय हो गया हैं, परन्तु आज तक कभी एनएच 30 की स्टेट बैंक चौक के पास मुख्य नाली कभी साफ नहीं हुआ था।
मगर जनता की मांग पर नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू वहां पहुँचे और पहले स्वयं नाली में उतरकर वहां की स्थिति देखी । फिर तुरंत उन्होंने नगरपालिका से सफाई कर्मी की टीम बुलाकर नाली की सफाई करवाई । जिसके बाद से स्थानीय रहवासी काफी खुश हैं उनका कहना हैं कि कई बार नपा में इसको लेकर सूचित किया गया था लेकिन सुनवाई नहीं हुई लेकिन श्री राजू साहू जबसे अध्यक्ष बने हैं तब से जो भी समस्या रहती हैं उसका वो तुरंत निराकरण करते हैं ।