बेमेतरा में होली मिलन,महिला सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन

रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी,बेमेतरा
बेमेतरा:-गुरूकृपा भवन, बेमेतरा में महिला सम्मान समारोह,होली मिलन और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू, विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश राघव,लॉयन्स क्लब कवर्धा के अध्यक्ष नीरज मंजीत छाबड़ा,लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा, सचिव डॉ विनय ताम्रकार, उपाध्यक्ष ताराचन्द माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष शत्रुहन साहू, पूर्व एरिया ऑफिसर रश्मि ताम्रकार,योगाचार्य दिलहरण तिवारी, ब्रम्हकुमारी शशि दीदी मंचस्थ थे ।महिला सम्मान समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू,डॉ ज्योति अनिल जसाठी ,लैब तकनीशियन रखक्षन्दा तरन्नुम, वर्षा गौतम, नीतू कोठारी,रश्मि ताम्रकार, चमेली सिन्हा, सरस्वती साहू, सविता महाडिग,ज्योति सिंघानिया (वत्सला फाउंडेशन),ब्रह्म कुमारी शशि दीदी,प्राचार्य अल्का तिवारी,भावना दीदी,शशि यादव,इला चतुर्वेदी, दुलारी निर्मलकर, सीता दुबे (ओम मानस मंडली),सबीना खान,डॉ एकता ताम्रकार, आरती दत्ता (अस्पताल प्रबंधक),रेडियोग्राफर रानी वर्मा,स्टाफ नर्स दीपंजली डेनियल,लॉयनेस क्लब बेमेतरा प्रेरणा विनोद राघव, रामेश्वर गुप्ता लॉयन्स क्लब कवर्धा का सम्मान किया गया ।हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन में रामानंद त्रिपाठी (बेमेतरा),गोकुल बंजारे चंदन (बेमेतरा)ऋषि वर्मा (धरसींवा),सुनील शर्मा नील (थान खम्हरिया),ईश्वर साहू आरुग (ठेलका) आदि कवि गणों ने अपनी कविता से लोगों को भाव विभोर किया। लायन सचिव डॉ विनय ताम्रकार ने लॉयन्स क्लब बेमेतरा के द्वारा किये गए सेवा कार्यों को बताया ।साथ ही इनके द्वारा कोरोना वायरस से बचाव और विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर ग्लूकोमा से बचाव पर संक्षिप्त भाषण प्रस्तुत किया गया ।समाज सेवा पर ताराचन्द माहेश्वरी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, संजू जैन,टी आर जनार्दन, लक्ष्मी साहू, रेहाना वाहिद रवानी, मुमताज़ रवानी,घनश्याम अग्रवाल, अवधेश पटेल, लूणकरण गांधी, प्रकाश शितलानी, लालचंद संतवानी, लालचंद मोटवानी, मनोज मंगवानी, पोषण सिंह ठाकुर दीपेश साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश पटेल ने किया।