छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचनालय के आदेश की और हवेलना
जिला सालों अटैच शिक्षक गैर शासकीय कार्यों में काम कर रहे हैं

मुकेश श्रीवास दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा़ जिले में शासकीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों को गैर शासकीय कार्यों कराने के संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर अवगत कराया था लोक शिक्षण संचनालय द्वारा समस्त जिलों में आदेश किया गया था
परंतु छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचनालय का पालन दंतेवाड़ा जिला में ना होने के कारण सालों से शिक्षक गैर शासकीय कार्यों में काम कर रहे हैं जिन्हें अब तक भार मुक्त नहीं किया गया है जिसके कारण बच्चों का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है और उनकी पढ़ाई पर असर पढ़ रहा है
बहुत ही शिक्षक ऐसे हैं जो वर्षों से लाभ वाली सीटो पर अटैच हो कर बैठ कर मलाइ छान रहे है, अपने आप को अधिकारी से कम नही समझते, मैदानी क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को छोटे से छोटे कार्यो के लिए अटैच शिक्षक जो कि अपने आपको अधिकारी मानते हैं इनके पास भटकना पड़ता है।
जबकि इन शिक्षकों को अपने वर्तमान मूल पद पर कार्यरत होना चाहिए और बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिसके लिए इन्हें प्रशासन द्वारा वेतन दिया जाता है ये शिक्षक अटैच होने के कारण
स्कुलो में पढाई के लिए विषय विशेषज्ञों की कमी है। जिसके कारण पढ़ाई पर विपरित असर पढ़ रहा है। पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बहुत ही खराब रहने के बाउजूद इस वर्ष कोई भी सुधार नजर नही आ रहा । आवासीय विद्यालयो की भी बहुत बुरी स्थिति है। अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल चल रहा है। स्कुलो में गुणवत्ता सुधार केवल कागजो पर सिमट कर रह गया है। कई शिक्षक तो ऐसे भी है जो अपना प्रशासनिक और राजनीतिक पहचान बनाकर सप्पलाई और ठेकेदारी में मस्त है, अधिकारियो को पता होने के बाउजूद कार्यवाही नही होना समझ से परे है। सेटअप के अनुरूप पद भरे रहने के बाउजूद शिक्षको को अटैच कर रखना प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।