हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में चैत्रषुक्ल पक्ष नवरात्रि के सम्बंध में बैठक सम्पन्न।
श्री रामजी की भव्य शोभायात्रा निकालते हुए श्री राम जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया
शोभायात्रा में राम जी की विशालकाय मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहेगी।

आज़ाद सक्सेना-किरन्दुल
किरन्दुल लोह नगरी के श्री राघव मन्दिर प्रांगण में 12 मार्च संध्या 8 बजे प्रधान पुजारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद शुक्ला जी की अध्यक्षता में हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में चैत्रषुक्ल पक्ष नवरात्रि के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामजी की भव्य शोभायात्रा निकालते हुए श्री राम जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।जिसमे 30 मार्च को मातृशक्ति द्वारा बाइक व स्कूटी रैली का आयोजन किया जाएगा।रैली श्री राघव मन्दिर से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुए वापस श्री राघव मन्दिर में पहुंचकर समाप्त होगी।वही एक अप्रैल बुधवार (अष्टमी )की संध्या 4 बजे से श्री राम जी की शोभायात्रा दुर्गा मण्डप रिंग रोड नम्बर 4 किरन्दुल से प्रारम्भ होकर बंगाली कैम्प ,रामपुर कैम्प,बस स्टैंड, अम्बेडकर चोक, बैंक चौक,होते हुए राघव मन्दिर पहुंचेगी जहा पुष्प वर्षा के साथ आतिशबाजी करते हुए श्री राम लाल जी की भाव आरती ओर प्रसाद वितरण किया जाएगा।आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में पूरे नगर को सजाने के साथ साथ शोभायात्रा में राम जी की विशालकाय मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहेगी।