वार्ड क्रमांक 11 में अवैध कब्जा प्रशासन प्रशासन मौन ।
नगरपालिका अधिकारी की मिलीभगत


सुभाष यादव-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा में सरकारी मकानों में अवैध कब्जा व सरकारी जमीन पर भी कब्जा मतलब यह कि सरकारी जमीन पर अवैधकब्जे को लेकर जिला प्रशासन खामोश है। कमीशन उनके पास भी जाता है। ऐसा प्रतीत होता है। तभी तो कलेक्टर कार्यालय में पटवारी ने आवेदन दिया उसके पश्चात भी करवाई नही हुई।
सरकारी कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास आबंटन जाँच का विषय है। इनकी पहुच कहा तक है। आप अंदाजा लगा सकते है। सरकारी मकान में बिना आबंटन के कई वर्षों से काबिज उसके पश्चात अवैध कब्जा चिन्ता का विषय।