November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

गरीबो को मुख्यमंत्री शहरी पट्टा योजना के तहत मकान का पट्टा देने एवं वार्ड की समस्या को लेकर कलेक्टर से लगाई गुहार

रिपोर्टर:-अरुण कुमारसोनी,बेमेतरा

बेमेतरा :- नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 8 वर्तमान में वार्ड 4 सुंदर नगर कडरा पारा के समस्त वार्डवासी जो पिछले 25 सालों से नजूल शा.भूमि पर काबिज है। जिन्हें 1998 में राजीव गांधी शहरी मिशन आश्रय योजना के अन्तर्गत पट्टा प्रदान किया गया था जिसका नवीनीकरण कर नया पट्टा वर्तमान में मुख्यमंत्री शहरी पट्टा योजना के अंतर्गत देना है ।पट्टा के लिए पटवारी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व सभी मकानों का सर्वे भी हो चुका है ।पट्टा बनकर तैयार है। आचार संहिता होने के कारण उस समय नही मिल पाया ।अब तीन माह होने के बाद भी पट्टा नही दिया गया है। जिसके कारण गरीबो के कच्चे मकान जो प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बनना है। जो स्वीकृत भी है ।लेकिन नवीन पट्टा नही होने के कारण काम शुरू नही हो पा रहा है। वार्ड पार्षद को बोलने पर गोल-मोल जवाब देती है ।कोई ध्यान नही दे रही है ।वार्ड की जनता बहुँत परेशान है। इन सभी बातों को अवगत कराने माननीय विधायक जी के निवास भी गए। लेकिन वे रायपुर बाहर होना बताया गया। फिर कलेक्टर महोदय के पास अपनी समस्या को बताया गया व ज्ञापन दिया गया। तब डिप्टी कलेक्टर ज्योति सिंह ने तुरन्त एसडीएम से बात की पट्टा बनकर तैयार है।बजट सत्र तक विधायक जी से समय लेकर उनके हाथों से पट्टा वितरण करने की आश्वासन दिया गया है। कलेक्टर कार्यलय में राधिका पटेल,कुमारी यादव,लता राव,सुरुज निर्मलकर,उमा यादव,अमरीका वर्मा,अनूपा साहू,रानी सलूजा,सरोज सोनवानी,मंजू यादव,वेदराम पटेल,सीमा यादव,राधिका यादव,पार्वती राव,सुमरित टंडन,कली सोनवानी,शकुन यादव,सोनी सोनवानी,गीता पाल,ज्योति यादव,उर्मिला यादव,मोरध्वज बंजारे,मीनू यादव,राधा यादव,सुरजोतींन सिन्हा,पार्वती यादव,अंजू यादव,हिना राव,तिरिथ पटेल यशोदा ,सुनीता राव,शकुन राव,भुनेश्वरी राव,ममता यादव,नीरा मरकाम,नीरा गोस्वामी,मो.स्कील मुर्तजा,विनय,कीर्ति राव,वामन विश्वकर्मा,नारद ठाकुर,लतीत निर्मलकर,भूपेंद्र अनंत,सहित सभी वार्डवासी उपस्थित रहे ।इनके साथ वार्ड 11 की पार्षद नीतू कोठारी,वार्ड 8 के छाया पार्षद विकास तम्बोली भी उपस्थित रहे थे।

Related posts

भाजपा और कांग्रेस अपनी कमी को छुपाने , कर रही दिखावटी राजनीति – आप नेत्री तरुणा साबे बेदरकर

jia

विक्रम मंडावी ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक का किया नगद भुगतान

jia

मुस्लिम समाज के द्वारा निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप जगदलपुर में हुआ आयोजित

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!