गीदम पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी त्वरित कार्यवाही कर सुलझायी गयी
मृतक की पत्नी व बहन ही निकली आरोपी
दिनेश गुप्ता:-दंतेवाड़ा

थाना गीदम में दिनांक 13 मार्च को फागूराम कश्यप निवासी गायतापारा बड़े तुमनार द्वारा अपने बेटे अर्जुन कश्यप के दिनांक 12 मार्च की रात्रि से लापता होने तथा 13 मार्च की शाम उसका शव गायतापारा बड़े तुमनार के खेत में पाए जाने की सूचना दी गयी। सूचना के आधार पर थाना गीदम में मर्म क्रमांक 10 /2020 धारा 174 कायम कर जांच की कार्यवाही शुरू की गयी। अपराध की जांच के दौरान उप निरीक्षक संतोष धमगाये द्वारा शव का निरीक्षण व परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर अर्जुन कश्यप की हत्या किया जाना पाया गया। इसके पश्चात दिनांक 14 मार्च को थाना गीदम में अपराध क्रमांक 29/2020 धारा 302 दर्ज किया गया। इसके पश्चात थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंद्रकांत गवर्णा को दी गयीं। उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी गीदम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु थाना गीदम से विशेष टीम का गठन किया गया। और विशेष टीम द्वारा आरोपी की तलाश व पड़ताल शुरू की गयी। पूछताछ के इस क्रम में पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि मृतक 13 मार्च की रात्रि लगभग 8 बजे खाना खाने के पश्चात अपनी दूसरी पत्नी पुष्पा पोयाम के साथ रोड़ तक घूमने जाने तथा उसके बाद पुष्पा पोयाम का अकेले घर आना पता चला। इसके टीम द्वारा पुष्पा पोयाम से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकारते हुये मृतक अर्जुन के द्वारा आये दिन शराब पीकर गाली गलौच करने से तंग होना एवं दंतेवाड़ा मेला देखकर आने पर उसे व तथा तुलसी कश्यप अर्जुन द्वारा डांट डपट किये जाने की बात से आक्रोशित होकर मृतक कि सगी बहन तुलसी के साथ मिलकर टंगिया के पिछले भाग से मृतक के सिर व सीने में वार कर हत्या किये जाने की बात कबूली गयी। तथा हत्या में प्रयुक्त टंगिया को पास के रिंग कुँए में फेकना व हत्या के दौरान पहने गये कपड़े घर मे छिपाकर रखना बताया गया। आरोपियों के बयान के अनुसार कुएं से टंगिया को निकालकर व हत्या के दौरान पहने हुये कपड़े को जब्त किया गया। व दोनों आरोपियों पुष्पा पोयाम पिता रामनाथ उम्र 25 वर्ष व तुलसी कश्यप पिता फ़ागुराम उम्र 19 वर्ष निवासी गायतापारा बड़े तुमनार को शाम के वक्त पुलिस महिला अधिकारी की उपस्थिति में गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक अनीता मेश्राम, महिला आरक्षक हेमलता सलाम, आरक्षक मनोज भारद्वाज, आरक्षक प्रकाश भारती, आरक्षक मनोज तिवारी का उल्लेखनीय योगदान रहा।