अम्बे टिकरा मन्दिर से पूजा पाठ कर वापस लौट रहे बाकारूमा ग्रामीण
अनियंत्रित होकर पिकप चरखापारा कुंदारिया मुड़ा तालाब में जा घुसी
मिली सूचना पर रैरुमा खुर्द चौकी प्रभारी धनीराम राठौर ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
पिकअप में 30 40 लोग थे सवार अनियंत्रित होकर पलटी जिसमे एक 5 साल के बच्चे व 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत 22 लोग घायल 3 की हालत गंभीर 3 को रिफर की बात कही जा रहीं हैं डॉक्टर द्वारा
आज एक ही ग्राम पंचायत में जलेंगे 4 की चिताये


रिपोर्टरसंजय सारथी
रायगढ़ जिले के रैरुमा खुर्द चौकी क्षेत्र के चरखापारा स्थित तालाब में आज रात ग्रामीणों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन के पलटते ही कई लोग उसके नीचे दब गए जिसे जे सी बी की मदद से निकला गया और घटना स्थल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. चीख-पुकार मच गई. दर्द से लोग कहराहने लगे. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 22 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं घायलों को उपचार के लिए पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया घायलों के लिए 108 की भी सुविधा मुनाशीभ नई हो सकी घायलों को छोड़ने के बाद पहुँचती हैं 108 इस घटना के संबंध में रैरुमा खुर्द चौकी प्रभारी धनीराम राठौर से पूछें जाने पर बताया कि आज देर शाम सूचना मिली की चरखापारा के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी धनीराम राठौर अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकरऔर बिना देर किये घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। उन्होने बताया कि बाकारूमा के फूल सिंह राठिया आज अपनें परिजनों व जान पहचान अपने समाज के लोगों के साथ सोल्ड पिकअप में अम्बे टिकरा मन्दिर में पूजा पाठ के लिए बकरा लेकर गये हुए थे और देर शाम वहां से खा पीकर वापस लौट रहे थे तभी रात्रि करीब 8 बजे वे जैसे ही चरखापारा तालाब के पास पहुंचे सोल्ड पिकअप चालक द्वारा वाहन को तेज एवं अनियंत्रित पूर्वक चलाते हुए वाहन को तालाब में घुसा दिया जिससे एक 5 साल के बच्चे व 3 महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 22 लोग घायल हो गये हैं जिन्हे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जेसीबी की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों के नाम मदारमती, सुमित्राबाई, मथुरा बाई उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष है वहीं एक 5 साल के बच्चे मोनू राठिया पिता जगदीश राठिया की भी इस घटना में मौत हो गई है। एक ही गांव में 4 की मौत से गांव में मातम और सन्नाटा छाया हुआ है घटना के बाद आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।