अलग – अलग क्षेत्र से एक इनामी सहित दो माओवादी गिरफ्तार
गिरफ्तार माओवादी के कब्जे से डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर,बारूद बरामद
दिनेश गुप्ता-दंतेवाड़ा


दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसके तहत ग्राम नीलावाया क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति के सूचना के आधार पर डीआरजी दंतेवाड़ा एवं थाना अरनपुर की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा नीलावाया मिलकानपारा से माओवादी जनमिलिशिया कमांडर सोढ़ी हड़मा पिता गंगा उम्र 50 वर्ष निवासी नीलावाया को घेराबंदी करके गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार माओवादी नीलावाया निवासी मोहन भास्कर की हत्या करने व ग्राम पोटली में पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने की घटना में शामिल था। इसी प्रकार थाना कटेकल्याण क्षेत्र के ग्राम मुनगा के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर थाना कटेकल्याण एवं डीआरजी दंतेवाड़ा की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा जनताना सरकार सदस्य आयतु पोडियामी पिता गुल्लूड़ उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मुनगा थाना कटेकल्याण को घेराबंदी करके गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार माओवादी के कब्जे से डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर,बारूद बरामद किया गया। गिरफ्तार माओवादी पुलिस विरोधी विभिन्न नक्सल गतिविधियों में शामिल रहा है। इसके अतिरिक्त आसपास के गांव वालों को शासन विरोधी माओवादी मीटिंग में एकत्रित करना, भोजन की व्यवस्था करना, पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पाइक लगाना, पुलिस पार्टी रेकी करना तथा गांव में नक्सली विचारधारा का प्रचार प्रसार करने का काम करता था। छत्तीसगढ़ शासन की ईनाम पॉलिसी के तहत माओवादी जनमिलिशिया कमांडर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।