विद्यालयों के शिक्षकों ने की अपने – अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सौजन्य मुलाकात


आरती सिंग-गीदम
संकुल गीदम के विद्यालयों के प्रधान पाठकों व शिक्षकों ने हारम ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती प्रमिला सुराना, उपसरपंच व पंचगण व हाउरनार ग्राम पंचायत में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता नेताम, ग्राम सरपंच, उपसरपंच व पंच गणों से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें निर्वाचित होने की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान सभी शिक्षकों ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपने – अपने स्कूल की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। और उन्हें अपने – अपने निर्वाचन क्षेत्र के स्कूलों की समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक ध्यान देने का अनुरोध किया। इस दौरान हारम ग्राम पंचायत में नागेन्द्र चतुर्वेदी ,बसंत पाल ,शिव कुमार गुप्ता ,शम्मावती पाल ,सुमन जॉर्ज, कौशल्या पोयम ,प्रमिला कुशवाहा ,पुष्पलता सिंह,कौशरजहाँ बेगम , जितेन्द्र सिंह चौहान व हाउरनार ग्राम पंचायत में नंदलाल ठाकुर, मानसिंह, छत्तर सिंह जुर्री, समल सिंह नाग ,सुमित्रा बाई पैकरा, लक्ष्मी यादव, संध्या देवांगन ,आभा यादव, गीदम संकुल समन्वयक जितेन्द्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।