November 30, 2023
Uncategorized

मुख्यमंत्री का प्रवास “नई बोतल में पुरानी शराब” की कहावत को चरितार्थ -रामु नेताम

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी का दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान किये गए भूमिपूजन, लोकार्पण, शिलान्यास समझ से परे हैं, आमंत्रण कार्ड में भी इन सबका जिक्र नही है उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है। उन्होंने कहा कि आमंत्रण कार्ड में केवल लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन का जिक्र है कहां किस स्थान का होना है इसका उल्लेख नही है। कार्ड में अगर जगह का उल्लेख होता तो जान मानस के सामने सच्चाई आ जाती। रामूराम नेताम ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने केवल भाजपा शासन के दौरान किये गए विकास कार्यों का रंग रोगन करवाकर उनका भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण किया है, नया कुछ भी नही हुआ। जिला अस्पताल के सिटी स्कैन मशीन भाजपा शासन के दौरान खरीदी जा चुकी थी, जिसे ढाई वर्ष बाद शुरू की जा कर शुभारम्भ बताया जा रहा है। वहीं भाजपा शासन काल जे दौरान से संचालित शक्ति गार्मेंट को जिसे कांग्रेस शासन में आते ही ग्रहण लग गया था उन सिलाई मशीनों को नए जगह गीदम शिफ्ट कर लोकार्पण की जा रही है। इसी तरह पार्क का उद्घाटन भी भी अमली जामा पहनाने से बड़ा कुछ भी नही है। दंतेवाड़ा छुटी सी जगह ये सारी बातें किसी से छुपी नही है कि ये सारे काम भाजपा शासन के दौरान ही पूर्ण हो चके हुए हैं। ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किये गए शिलान्यास, भूमिपूजन, लोकार्पण ये सब नई बोतल में पुरानी शराब जैसी बात नही है तो किया है। माननीय जी के दंतेवाड़ा प्रवास से अनहोनी के अलावा कुछ भी नया नही हुआ।

Related posts

आकाशनगर पहुचे प्रदेश भर से श्रद्धालु, कोरोनाकाल के बाद रही धूम
चारपहिया की लंबी कतारें,
कोहरे के साथ प्राकृतिक सुंदरता, बरबस ही मन मोह लेता है पर्यटकों का

jia

दहेज लोभी पिता-पुत्र को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
लड़की पैदा करने की बात को लेकर किया जाता था प्रताड़ित

jia

क्षेत्रीय विधायक बस्तर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!