जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,

कोण्डागांव:-आने वाले दीपावली के त्यौहार को देखते हुए आज दिन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने दल-बल सहित अनुविभागीय अधिकारी(राo)के साथ पुरे शहर में पैदल मार्च कर दुकानदरों द्वारा सडक तक दुकाने फैला कर नहीं लगाने की समझाईश् देते नजर आये।
साथ ही सभी स्थाई व अस्थायी दुकानदारों को सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए कचरा दान रखने का आदेश भी दिया।
नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने पहले से भरे हुए कचरा दानों की सफाई भी कर नगर को दीपोत्सव के लिए तैयार कर अपने कर्तव्यों का पालन किया।