जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-सुकमा जिले के चिंतागुफा कैम्प में उस समय हड़कंप मच गया, जिस समय खाना खाने के बाद वहां के जवान फूड पाइजिनिंग के शिकार हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य विभाग ले जाया गया, जहां कुछ जवानों को डिस्चार्ज कर दिया गया,
मामले के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि चिंतागुफा के 150 वी बटालियन के सी कंपनी के करीब 28 से अधिक जवान सुबह खाना खाने के बाद अचानक एकाएक उल्टी करने लगे, जिसके बाद देखते ही देखते सभी जवान बीमार होने लगे, जवानों की खराब हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जबकि
मामले में कमांडेंट राजेश यादव ने जांच के निर्देश भी देने की बात सामने आई है,
जानकारी के अनुसार CRPF की 150 वीं बटालियन के C कंपनी के जवान बीमार हुए हैं। बताया जा रहा है कि जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ जवानों को छुटी दे दी गई वहीं 12 जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां जवानों का इलाज चल रहा है।