जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के चितालंका में निजी भूमि पर लगाये गए मछली-मुर्गा दुकानों को प्रशासन ने विगत सप्ताह हटा दिया ।चितालंका से दंतेवाड़ा की दूरी लगभग 5 किलोमीटर होने के वजह से ग्रामवासी खासे परेशान हैं ।

ग्रामीणों ने बताया कि पटवारियों ने यह काम इसलिए किया कि माह भर पूर्व पटवारियों की शिकायत की गई थी उसी का खामियाजा हुआ कि निजी जमीन पर रोजी-रोटी कमाने वालो को बेदखल किया गया ।कोरोनामहामारी के दौर में रोजगार का संकट का भी इन सरकारीकर्मियों ने कोई परवाह नहीं की ।नाम नहीं छापने की शर्त पर लोगो ने बताया कि कुछ सरकारी कर्मी इन छोटे व्यवसाय करने वालों से दुकान हटा देने के बहाने से मुफ्त में मुर्गा-मछली अपने उच्चाधिकारियों के नाम पर लिया करते थे ।बहरहाल ग्रामवासियो का कहना है कि सभी की सुविधा का और रोजगार के मद्देनजर इन दुकानों को पुनः खोलने की अनुमति दी जाए इस विषय मे सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी प्रतिलिपि के माध्यम से आवेदन प्रेषित किया गया है ।