October 5, 2023
Uncategorized

मसीही समाज ने मनाया पाम संडे, चर्च लेकर पहुँचे खजूर की डालिया
29 युवक-युवतियों ने इस संस्कार में भाग लिया

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-मसीह विश्वास के अनुसार आज ही के दिन यरूशलेम के मंदिर में प्रभु यीशु मसीह एक गधी के ऊपर बैठकर यरूशलेम के मंदिर में प्रवेश किए थे और यीशु मसीह के स्वागत में लोग खजूर डालियों कपड़ों को बिछाए थे, उसी को याद कर रविवार को खजूर रविवार पाम संडे मनाया जाता है,
आज खजूर इतवार का दिन था, प्रत्येक गिरजाघरों में आज खजूर इतवार पाम संडे का पर्व मनाया गया, मसीह विश्वासी अपने साथ खजूर की डालियां लिए हुए चर्च में आए और प्रभु की वेदी के सामने उसको समर्पित किए, उसी परिप्रेक्ष्य में शहर के सबसे पुराने चंदैया मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च लाल चर्च में भी खजूर रविवार मनाया गया, सुबह 8:00 बजे शांति नगर वार्ड की ओर से और नया मुंडापारा की ओर से लाल चर्च के सदस्य खजूर की डालियां लेकर होशन्ना के नारे लगाते हुए आए और चर्च में खजूर की डालियों को समर्पित किए, लाल चर्च की आराधना 8:30 बजे सुबह प्रारंभ हुई, आराधना का संचालन रेव डॉक्टर एस सुना ने किया और आज का उपदेश पास्टर लॉरेंस दास के द्वारा दिया गया, चर्च में जवानों का द्रिणीकरण संस्कार किया गया, लगभग 29 युवक-युवतियों ने इस संस्कार में भाग लिया और आज क्वायर की ओर से ईश्वर की भक्ति आराधना भी इन्हीं लोगों ने किया, अंत में रेव डॉ एस सुना की प्रार्थना और पास्टर लारेंस दास की आशीष वचन से आराधना का समापन हुआ, अंत में चर्च के बाहर सभी चर्च के विश्वासों ने दृढ़ी करण संस्कार जिनका हुआ उनको बधाइयां दी,

Related posts

झूठ और झुमले परोसने में महेश गागड़ा और भाजपा माहिर, जीवनरक्षक दवाइयों की कालाबाज़ारी भाजपा करती है – लालू राठौर

jia

बस्तर में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट ,दवाई इलाज में विलम्भ से जनता त्रस्त, जनप्रतिनिधि राजनीतिक टी आर पी में मस्त-नवनीत चाँद

jia

ड्यूटी में बिहोश हुई महिला सैनिक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
रायपुर के अस्पताल में आज सुबह हुआ निधन

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!