जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-जिले के साथ साथ गीदम तहसील में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिले में संचालित सभी साप्ताहिक हाट बाजार बंद कर दिये गये हैं।अनुविभागीय दंडाधिकारी दंतेवाड़ा ने आदेश जारी कर गीदम नगर सहित जिले की तीन तहसीलों गीदम, दंतेवाड़ा, कटेकल्याण में लगने वाले हाट बाजारों को आगामी आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है।

साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को बाजारों को बंद रखने के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सहपठित महामारी रोग अधिनियम 1897 यथासंशोधित 2020 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत जारी किया गया है। गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण में वृद्धि हुई है। जिस कारण अनुविभागीय अधिकारी ने यह निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है।