जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से शहर को गर्मी से राहत मिली है ।शुक्रवार के बनिस्बत शनिवार को 4 बजे जबर्दस्त बारिश होने से गर्मी से राहत है वही दूसरी ओर लगातार सूख रहे तालाब, नदी का जलस्तर बढ़ गया है ।अकस्मात हो रही से बारिश से धान खरीदी केंद्रों में किसी कारण परिवहन नही हो सके धान को नुकसान जरूर होगा ।कहना जरूरी है कि बिन मौसम बरसात से कहीं नुकसान तो कहीं फायदा भी होता है ।