जिया न्यूज:-सुकमा,

सुकमा:-एफ / 226 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा दिनांक 24/01/2023 को पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) छत्तीसगढ़ सैक्टर के दिशा निर्देशानुसार कुन्ना कैम्प में सिविक एक्शन का आयोजन किया गया। इस अभियान के दौरान एफ / 226 बटालियन के जिम्मेवारी के क्षेत्र में आने वाले ग्राम जैसे- कुन्ना, पुसगुन्ना कुन्दनपाल, तराईटेकरा, खासपारा, पैदापारा, पटेलपारा, गुज्जापारा, राउतपारा. बांदीपारा, पाण्डुपारा इत्यादि गांवों से अलग-अलग खेलों की टीमों के नवयुवक एवं प्रतिभावान बच्चे सामिल हुए। उक्त अभियान के दौरान श्री मुक्तिनाथ पाण्डेय, सहायक कमाण्डेन्ट 228 बटालियन की अध्यक्षता में विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया जिसमें विभिन्न जनजातीय युवा खिड़ियों ने भाग लिया. प्रतिभाओं को उभारने के लिये इस अवसर पर मुक्तिनाथ पाण्डेय, सहायक कमाण्डेन्ट -226 बटालियन ने उपस्थित खिलाड़ियों व बच्चों को बताया कि किसी भी प्रकार के खेल में भाग लेने से मानकिस एवं शारीरिक तथा सर्वांगीण विकाश होता है। इसके पश्चात पाण्डेय ने ग्राम वासियों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सली अपने फायदे के लिये गरीब जनता एवं उनके बच्चों को गुमराह कर नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिये भ्रमित करते है. इसके अलावा महोदय ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए आह्वान किया कि वे नक्सलियों के बहकावे में आकर कोई गलत कार्य न करें और आप सभी देश के विकाश में भागीदार बनें तथा भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों एवं योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं तथा सेना एवं अर्धसैनिक बल में शामिल होने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही ग्रामीणों को आश्वत करते हुए विश्वास दिलाया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सदैव आपके साथ खड़ा है तथा हम आपकी मदद का हर संभव प्रयास करेंगे, साथ ही आग्रह किया कि आप सभी लोग भी हमारा सहयोग करें। आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग को आगे बढ़ाते हुए सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत् जरुरतमंद ग्रामीणों को सोलर लाईट तथा ग्रामीण बच्चों एवं युवा खिलाड़ियों को विभिन्न खेल सामग्रि जैसे- क्रिकेट बैट क्रिकेट स्टम्प, टेनिस बाल, वॉलीबाल, वॉलीबाल नेट, वॉलीबाल एंटीना, कैरम बोर्ड तथा फुटबाल आदि भी निःशुल्क वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री मुक्तिनाथ पाण्डेय, सहायक कमाण्डेन्ट 226 बटालियन, निरीक्षक / जीडी बृजेश यादव तथा अन्य सभी अधीनस्थ अधिकारी, जवान एवं सरपंच कुन्ना के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।