जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु बस्तर संभाग अंतर्गत अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र में की जा रही है सघन नाकाबंदी एवं बाहर से आने वाले लोगों स्वास्थ्य जांच के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस व अर्धसैनिक बल के सदस्यों से रूबरू होकर वर्तमान कोरोना महामारी संक्रमण के बचाव के संबंध में आवश्यक समझाईस दी गई।
जगदलपुर:-पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ – तेलंगाना अन्तर्राज्यीय सीमावर्तीसीमा जिला बीजापुर के भोपालपट्टनम एवं तारलागुड़ा का दौरा किया गया। वर्तमान कोरोना महामारी की दूसरी लहर की परिस्थिति को देखते हुये बस्तर संभाग अंतर्गत महामारी संक्रमण रोकथाम की दिशा में पुलिस व सुरक्षाबल, स्थानीय जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

बस्तर संभाग अंतर्गत अंतरराज्यीय सीमा से प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की 24 घंटे संयुक्त नाकाबंदी कार्यवाही की जा रही है। शासन व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य व कोरोना परीक्षण किये जाने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज ने भ्रमण के दौरान पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों से रूबरू होते हुये अधिकारी एवं कर्मचारी एवं को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु आवश्यक सावधानी बरतने के लिए समझाईश दिया गया। इस दौरान कलेक्टर बस्तर, रजत बंसल, कलेक्टर बीजापुर रितेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, बस्तर दीपक झा एवं पुलिस अधीक्षक, बीजापुर कमलोचन कश्यप उपस्थित रहे।