जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:- जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का सुचारू रूप से संचालन तथा जन सामान्य को त्वरित एवं समुचित स्वास्थ्य लाभ प्रदान आपके द्वारा किया गया है। कोविड-19 महामारी के कठिन दौर में आप चिकित्साकों ने दिन-रात मरीजों की सेवा की। अपनी जान की परवाह किये बगैर खुद को समर्पित किया। निःसंदेह इस कठिन दौर में आप मानवता के सबसे बड़े रक्षक साबित हुए है। महामारी से बचाव के लिए आपने जो उपाय बताये, उसी की बदौलत आज हम धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं। मगर खतरा अभी टला नहीं है। चिकित्सक ही हैं जो कोविड-19 महामारी के खिलाफ खड़े होकर मरीजों की रक्षा कर रहें हैं। आपके त्याग, समर्पण और जज्बे को हम सलाम करते हैं।
आपने अपने दायित्वों को निर्वहन पूर्ण श्रद्धा एवं कर्मठता से किया है जिससे जिलेवासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने में सफलता हासिल हुई है। ’’राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’’ के अवसर पर मैं आपके कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आपको हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त करता हूँ। अपेक्षा है कि भविष्य में भी आप जिलेवासियों को इसी प्रकार सेवा प्रदान करते रहेंगें।