जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कुम्हाररास में स्थित माटी कला बोर्ड का जायजा लिया। उन्होंने माटी कला से जुड़े कुम्हारों से मिट्टी के विभिन्न वस्तुओं के आदि के संबंध में पूछा। कलेक्टर ने माटी कला के कारीगरों को प्रोत्साहित कर उन्हें संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्राकृतिक परंपराओं को सहेज के रखने प्रेरित किया।

कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कुआकोंडा लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्रंथालय में संबंधित अधिकारी से विभिन्न विषयों, कोर्स की पुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें, पत्र-पत्रिकाओं की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रंथालय में बेहतर बैठक व्यवस्था, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था एवं अन्य अधोसंरचना सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही व्यायाम शाला, स्टेडियम का भी अवलोकन किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, जनपद सीईओ देवांगन सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।