December 4, 2023
Uncategorized

करसाड़ को प्रभावित करने कोया कुटमा के 80-90 सरपंचों को भ्रमण में ले गए कांग्रेसी-रामु नेताम
जिला प्रशासन स्पस्ट करे किस योजना के तहत कांग्रेसी सरपंचो को तीर्थ व् भर्मण में भेजा है और इनके आय व्यय का खर्चा उल्लेख करे

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा-जिला पंचायत सदस्य रामु नेताम ने कोया कुटमा के प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले करसाड़ को प्रभावित करने का आरोप कांग्रेस पर लगया है। उन्होंने बताया कि विगत 14 वर्ष से जिले में कोया कुटमा परिवार का करसाड़ जिले के किसी एक विकास खंड में वृहद रूप से आयोजित होती आ रही है। इस वर्ष भी उक्त आयोजन हर वर्ष की तरह 20 जनवरी को गीदम विकास खंड के घोटपल में होना सुनिश्चित है। जिसको प्रभावित करने के उद्देश्य से ही जिले के कांग्रेस प्रतिनिधि शासन प्रशासन से मिलकर जिले के सरपंचों को किसान बताकर फर्जी तरीके से तीर्थ यात्रा के नाम पर भ्रमण पे ले गए हैं। कांग्रेस प्रतिनिधियों को यह बात अच्छे से पता है कि करसाड़ अति वृहद होता है इसलिये पंचायतों से आये कोया कुटमा परिवार की व्यस्था सुनिश्चित करने, संबंधित पंचायतों के सरपंचों को जिम्मेदारी सौंपी जाती है। कांग्रेस राज्य स्तर से ही आदिवासियों के परम्पराओं, आयोजनों को प्रभावित करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। राजधानी में आदिवासी युवक के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट को देख लो या आदिवासियों के परम्परागत आयोजनों को प्रभावित करने का मामला हो। ऐसा प्रतीत हो रहा है उनके इस कृत्य में अब दंतेवाड़ा जिले के कांग्रेसी भी पूरा साथ दे रहे हैं। भाजपा शासन द्वारा पूर्व में राज्य के वृद्ध जनों के लिए तीर्थ यात्रा जैसी महती योजना चलाई जा रही थी। जिसे कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही बंद कर दी है। वहीं सरपंचों को किसान बताकर भ्रमण के नाम से फर्जी तरीके से तीर्थ यात्रा पर ले गई है। जिसके खर्च वहन प्रशासन करेगी। उन्होंने कहा कि इस किसानों के नाम से ही भ्रमण कार्यक्रम था तो जिले के 80-90 कोया कुटमा के सरपंचों को ही भ्रमण पर क्यों ले जाया गया कुछ अन्य किसानों को भी साथ ले जाते। इससे ये बात साबित होती है कि जिले में आयोजित होने वाली कोया कुटमा करसाड़ को प्रभावित करने के उद्देश्य से ही सरपंचों को जिले से बहार ले जाया गया है। रामु नेताम ने कहा कि जिले के उच्च पदों पर पदासीन कांग्रेसियों को ये बात अच्छे से पता है कि आगामी दो दिनों में कोया कुटमा करसाड़ का आयोजन होना है।

Related posts

नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, लगाया मुखबिरी का आरोप
बांगापाल थाना क्षेत्र के कवरगांव की घटना, पुलिस टीम हुई रवाना

jia

खेलकूद का बहाना, जनता को मुद्दे से भटकाना-भीमसेन

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!