जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,
छिंदनार के पूल की सौगात भाजपा सरकार की देन
भाजपा सरकार ने शुरू करवाया छिंदनार पूल का निर्माण
ग्रामीणों के छिंदनार पूल के सपने को भाजपा ने किया था साकार
दंतेवाड़ा:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 47 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित पूल का आज उदघाटन किया जिसको लेकर भाजपा दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामि ने आरोप लगाते हुए कहा है कि छतीसगढ़ की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी को लगभग 03 वर्ष पूर्ण हुए इन 03 वर्षो में एक भी किसी नये निर्माण कार्य या दंतेवाड़ा छेत्र के विकास के लिये नये कार्य का शिलान्यास नही हुआ जितने भी मुख्यमंत्री के दौरे इन 03 सालो में माँ दंतेश्वरी की पावन धरा दंतेवाड़ा पर हुए कांग्रेसियो ने दंतेवाड़ा की जनता के साथ सिर्फ और सिर्फ विश्वासघात किया है | श्रेय लेने की होड़ में कोविड नियमो को दरकिनार कर दिया कांग्रेसियो ने न ही सोशल डिस्टेंस का पालन हुआ | उन्होंने कहा भाजपा शासनकाल में शुरू हुए कार्यो को अमलीजामा पहना कर या तो नाम बदलकर श्रेय लेने से पीछे नहीं हट रहे है कांग्रेसी, ग्रामीणों की मांग पर इस पूल के निर्माण की सौगात माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों द्वारा उनके बीजापुर जिले के जांगला प्रवास के दौरान हुई थी जिसके निर्माण का कार्य भी भाजपा सरकार में ही प्रारंभ हो चुका था |
उन्होंने कहा की वाहवाही लूटने की कांग्रेसियो की खुशी ज्यादा दिन टिक भी नहीं पाती है ये भाजपा शासनकाल में शुरू हुए पुराने योजनाओ को भी अमली जामा पहना कर नया नामकरण करने से बाज नही आते, कुछ दिन पूर्व ही स्व बलिराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर शाहिद महेंद्र कर्मा मेडिकल कॉलेज करने को लेकर सुर्खियों में आये थे ऐसा ही जगदलपुर स्थित कॉलेज का भी नाम बदला गया और मुख्यमंत्री के पिछले दौरे में शक्ति गारमेंट प्रोजेक्ट जिसका निर्माण भाजपा शासनकाल में आरम्भ हुआ था उसका नाम वदलकर उदघाटन डेनएक्स के नाम मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा किया गया साथ ही टेक्नार का गौ संवर्धन केंद्र डेनेक्स आर ओ बन गया, भाजपा शासनकाल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय संवर्धन केंद्र को माँ दंतेश्वरी गौ संवर्धन केंद्र बना दिया गया, जनता के आंखों में धूलझोंकर भाजपा शासनकाल में स्वीकृत हुए पुराने कार्यो का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे है कांग्रेसी और इन तीन सालों में दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री के कई दौरों के पस्चात एक भी नये कार्य का शिलान्यास नही हुआ जिसे कांग्रेसी उपलब्धि बता सके, इन तीन सालों में दंतेवाड़ा की जनता के साथ कांग्रेस सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है जिसका जवाब जनता आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में देगी |