जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षक परिवार समेत आम लोगो से कोविड का टीका लगवाने की अपील
कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित रहे सभी संगठन प्रमुख।
दंतेवाड़ा:-जिले में लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या में हो रहे बढोत्तरी को देखते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिले के सभी पात्र 45 वर्ष की आयु व उससे अधिक आयु के शिक्षक परिवार व आम नागरिक अन्य विभागों के साथियो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य टीकाकरण केंद्र में पहुँच टिका अवश्य लगवाए।

इस सम्बंध में एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री शैलेश सिंह,कुलदीप सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला, जिला सचिव नोहर साहू, खोमेन्द्र देवांगन, सुभाष कोडोपी, शंकर चौधरी,केशव स्वर्ण,अमित देवनाथ, भरत कुमार दुबे,नारायण साहू,टीकमदास साहू ने बताया कि जिले में कोरोना की गतिशीलता को नियंत्रित करना सबकी जिम्मेदारी है इसके लिए समस्त नागरिकों कर्मचारियों का सहयोग बेहद जरूरी है छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई दंतेवाड़ा व समस्त ब्लॉक इकाई जिले के सभी शिक्षक परिवार समेत आम नागरिकों से अपील करता है कि कोरोना को हराने में अपने तथा अपने परिवार को सुरक्षा के लिए कोरोना का टीका अवश्य लगाए संगठन के सभी साथी अपने आसपास के लोगो को जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है उनको टिका लगाने की जानकारी देकर उन्हें टिका लगवाने हेतु प्रोत्साहित करें तथा कोरोना से बचाव ओउर रोकथाम में अपनी सहभागिता निभाये कोविड – 19 के तहत सरकार के द्वारा बनाये गए गाइडलाइंस का पालन आवश्यक करे इसके अलावा कोरोना के लक्षण उभरते ही टेस्ट कराए साथ ही पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने पर भी टेस्ट कराए अनावश्यक घर से बाहर बिल्कुल भी न निकले कोविड संकट के दौर में धैर्य की जरूरत है ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।