March 21, 2023
Uncategorized

कोरोना के संक्रमण चेन को तोड़ने जुटा कोरोना जागरूकता दल

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-कोरोना की संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन दिन रात लगा हुआ है। इसी के तहत् कोरोना जागरूकता दल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् जिलेभर के गांवों में पहुंचकर मैदानी अमला कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास कर रहा है।

अमला ग्रामीणों की स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी लेकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। इस कार्य में शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन के समूह की महिलाएं आदि घर-घर दस्तक देकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी एकत्र कर रही हैं और प्रोफिलेक्टिक किट प्रदान कर रहे हैं।

अभियान के तहत कोरोना पाजीटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों के आसपास रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।

साथ ही कोरोना संबंधित लक्षण महसूस होने पर लोगों को कोरोना टेस्ट कराए जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। साथ ही अमला ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, हाथों को समय-समय पर साबुन व सैनिटाइजर से साफ करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

Related posts

सभी बच्चों को मोहल्ला क्लास से जोड़ना पहली प्राथमिकता-प्रमोद ठाकुर
स्कूल प्रबंधन और व्यवस्था सुधार की बने कार्ययोजना

jia

Chhttisgarh

jia

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस एवं वीरता दिखाने वाले 3 जवानों का हुआ पदोन्नति

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!