जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,
किरंदुल:-इन दिनों कोरोना वायरस अपनी चरम सीमा पर हैं वही इन सबके मद्देनजर जिला प्रशासन ने सम्पूर्ण दंतेवाड़ा क्षेत्र को लॉक डाउन घोषित किया है वही लौह नगरी किरंदुल भी लॉक डाउन में हैं इस बीच अभी किरंदुल से विशाखापटनम ट्रेन चल रही है एंव विशाखापटनम की ओर से रात्रि को आ रहे यात्रियों का किरंदुल नगर पालिका मुख्य अधिकारी एच आर गोंदे स्वास्थ्य विभाग की सहयोग से ट्रेन स्टेशन के पास जाकर उनकी कोरोना जाँच की जा रहीं हैं ताकि किसी भी माध्यम से कोरोना वायरस से किरन्दुल की जनता को मुक्त किया जाये .
इस दौरान नगर पालिका सहायक राजस्व निरीक्षक सुनील जैन, स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा प्रभारी डीएस पटेल एवं नगर पालिका की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही.