March 21, 2023
Uncategorized

कोरोना को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी,मास्क और वैक्सीन जरूर लगाएं -ओजस्वी भीमामंडावी

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-भारतीय जनता पार्टी नेत्री और पूर्व विधानसभा उम्मीदवार श्रीमती ओजस्वी भीमामंडावी ने कहा है कि कोरोना के इस आतंक को रोकने और जंग को जीतने के लिए हम सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना होगा ।इस महामारी को हल्के में लेने की भूल नहीं करना है ।प्रायः यह देखा जा रहा है कि लोग अब भी लापरवाह बने हैं ।खुद को, परिवार को और समाज को खतरे में डालने का काम करते हैं ।आज पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी अपना जीवन दांव पर लगाकर दिन-रात काम कर रहे हैं उनके मेहनत को जाया नहीं होने देना है ।कोरोना टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराए और मास्क लगाए रखे ।आज हम सब बेहद नाजुक दौर से गुज़र रहे है ।सरकारें अपना काम कर रही हैं ।शासन/प्रशासन को सहयोग करना सबका दायित्व और वक़्त की मांग भी है ।अतः खुद भी सुरक्षित रहें और औरों को भी प्रेरित करे इस तरह से हम फिर से कोरोना को हरा पाएंगे ।

Related posts

शराब के नशे में युवकों ने की 2 बच्चों से मारपीट, मामला बस्तर थाने का
पानी टंकी में बच्चों ने चढ़ने से किया मना, कहा जान से मार देंगे

jia

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश राजनंदगांव, दंतेवाड़ा, महासमुद्र पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बिहार झारखंड में धमाकेदार छापामार कार्यवाही फर्जी सिम लाने, फोन करने, खातों में रकम ट्रांसफर करने से लेकर एटीएम से रकम निकालने तक का यह ठग करते थे काम पांच आरोपी सहित दो दर्जन से अधिक मोबाइल, एटीएम, लैपटॉप, कलर प्रिंटर व अन्य दस्तावेज जप्त

jia

लौह नगरी किरन्दुल में पालिका अध्यक्ष और SDOP अपनी टीम के साथ नगर भ्रमण कर लोगो को घर पर रहने की समझाइस दे रहे..

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!