जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-भारतीय जनता पार्टी नेत्री और पूर्व विधानसभा उम्मीदवार श्रीमती ओजस्वी भीमामंडावी ने कहा है कि कोरोना के इस आतंक को रोकने और जंग को जीतने के लिए हम सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना होगा ।इस महामारी को हल्के में लेने की भूल नहीं करना है ।प्रायः यह देखा जा रहा है कि लोग अब भी लापरवाह बने हैं ।खुद को, परिवार को और समाज को खतरे में डालने का काम करते हैं ।आज पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी अपना जीवन दांव पर लगाकर दिन-रात काम कर रहे हैं उनके मेहनत को जाया नहीं होने देना है ।कोरोना टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराए और मास्क लगाए रखे ।आज हम सब बेहद नाजुक दौर से गुज़र रहे है ।सरकारें अपना काम कर रही हैं ।शासन/प्रशासन को सहयोग करना सबका दायित्व और वक़्त की मांग भी है ।अतः खुद भी सुरक्षित रहें और औरों को भी प्रेरित करे इस तरह से हम फिर से कोरोना को हरा पाएंगे ।