जिया न्यूज:जगदलपुर,

जगदलपुर:बस्तर जिले से लगे ओडिसा की रहने वाली महिला को बुधवार की सुबह मेकाज में स्वास्थ्य खराब होने के चलते भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, मौत से बाद महिला का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया था,जहां उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वार्ड समेत अन्य मरीजों में हड़कंप मच गया, जहां वार्ड को सेनेटाइज करने के बाद पीएम घर मे रखवा दिया गया है,
मामले के बारे में जानकारी हुए बताया गया है कि ओडिसा की रहने वाली महिला को बुधवार की सुबह भर्ती किया गया था, जहां लगातार जांच के बाद गुरुवार की दोपहर को जब महिला ने दम तोड़ा तो उसका एंटीजन टेस्ट किया गया, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वार्ड को सेनेटाइज करने के बाद शव को पीएम घर भिजवा दिया गया, वही सुबह शव को परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए ओडिसा ले जाने की बात कही गई है, फिलहाल शव को अभी पीएम घर मे रखवा दिया गया है,
इस मामले में मेकाज अधीक्षक डॉ टीकू सिन्हा ने बताया कि महिला की मौत के बाद किये गए टेस्ट में उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया, जहां शव को पीएम घर रखवा दिया गया है, सुबह परिजनो को शव सौप दिया जाएगा, जहां वे उसका अपने गृह ग्राम में ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर सके,