जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-कटेकल्याण ब्लॉक में गुडफ्राइडे छुट्टी होने के बावजूद स्वास्थ अमला और जनपद के तालमेल से टीकाकरण जारी रहा ।बाजार का दिन होने के कारण अपेक्षाकृत लोगों में उत्साह कम दिखा लेकिन जनपद कटेकल्याण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौतम अहीर दलबल के साथ मैदान में दिखे ।

स्वास्थ विभाग के चिकित्सक उपाधयाय भी मरीज़ों को टीकाकरण करते उत्साहित करते रहे ।बहरहाल, गुड फ्राइडे ,बाजार का दिन होने के साथ आज रंग पंचमी भी था इस वजह से टीकाकरण थोड़ा प्रभावित था ।