जिया न्यूज़:-आशीष परिहार-कांकेर,
कांकेर – कांकेर शहर मे बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार को चार स्थानों क्रमशः शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीराम नगर कांकेर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव और शहीद रामकुमार शासकीय कन्या हाई स्कूल लट्टीपारा में कोरोना (कोविड-19) का टीकाकरण किया जायेगा। इसके अलावा नगर पंचायत भानुप्रतापपुर, नगर पंचायत चारामा और नगर पंचायत पखांजूर के शहरी क्षेत्रों में कोरोना का टीकाकरण किया जायेगा। आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड अथवा फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज एवं मोबाईल नंबर के साथ उपस्थित होकर कोविड-19 टीकाकरण करवाया जा सकता है।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने जिले वासियों से अपील किया है कि कोविड-19 का टीकाकरण अवश्य करायें, स्वयं भी टीकाकरण कराये और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उल्लेखनीय है कि जिले में 01 अप्रैल से 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू किया गया है, जिसमें लोग उत्साह पूर्वक टीकाकरण करवा रहें है।
कांकेर शहर में टीकाकरण के लिए नगर पालिका कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर वासियों के टीकाकरण के लिए विचार विमर्श किया गया एवं सभी पात्र लोगों को टीकाकरण कराने की अपील भी की गई। बैठक में एसडीएम उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ कल्पना ध्रुव, तहसीलदार मनोज मरकाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश यादव सहित पार्षदगण मौजूद थे।